21 August Bharat Bandh: आज 21 अगस्त है यानि कि भारत बंद का दिन। जिसका जिक्र कई दिनों से चल रहा था आज बड़े तौर पर इसका असर कई राज्यों में देखने को मिल सकता है। एस सी एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट फैसले के खिलाफ देश भर के कई संगठनों ने'भारत बंद' (Bharat bandh) का आह्वान किया है> अब चंद्रेशेखर (Chandra Shekhar Azad) से लेकर चिराग पासवान (Chirag Paswan) और बसपा चीफ (BSF Chief) मायावती (Mayawati) तक ने इसका सम्रथन दिया है। तो वहीं कई राजस्थान (Rajasthan bharat bandh) में इसका असर देखा जा रहा है साथ ही झारखंड, यूपी और हरियाणा में असर देखने को मिल सकता है
#BharatBand #Maharashtra #SupremeCourt #bharatbandhtoday #Rajasthanclosed #Jharkhandclosed
~PR.85~ED.106~HT.334~